जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भूरागढ़ के केन नदी आरती स्थल पर प्रत्येक मंगलवार को की जाने वाली केन जल महाआरती कार्यक्रम इस बार भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने यह भी अवगत कराया है कि इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने अपने - अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए। इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाएं और शहीदों के नाम का एक दीपक भी अवश्य जलाएं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सबको अपने देश के वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि जब वो देश की सुरक्षा एवं रक्षा करते हैं तभी हम लोग चैन के साथ बिना कोई चिंता के रह पाते है। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया गया साथ ही उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम रोशनी प्रजापति जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया दिनेश कुमार लोहा सिंह रजनीश प्रजापति तनु ,बड़कू ,दिव्यांशु सहित तमाम पदाधिकारी एवं अन्य श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment