जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
दिनांक 06.08.2025 को बाढ प्रभावित ग्रामों से पानी उतरने के उपरान्त गंदगी एवं बदबू फेलने की सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डा0 विजेन्द्र कुमार सिह द्वारा बाढ0 प्रभावित ब्लाक तिन्दवारी एवं जसपुरा के ग्राम बजरंगी डेरा, लोमार, तथा पैलानी डेरा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद स्तरीय संक्रामक रोग निरोधी टीम एवं ब्लाक स्तरीय टीम द्वारा कार्य किया गया।
टीमे निरन्तर प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगा रहीं है एवं घर घर ओ0आर0एस0 पैकेट एवं पीने योग्य पानी बनाने के लिये क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया जा रहा है आज स्वास्थ्य शिविर में क्रमशः 87, 31, 102 मरीजों को उपचारित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनता को साफ सफाई, रूके पानी के निस्तारण, ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव, क्लोरीन टेबलेट्स के उपयोग की विधि एवं संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी विधिवत रूप से बताई गई है। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मुकेश पहाडी, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती पूजा अहिरवार, एच0एस0 श्री राकेश खरे, मलेरिया निरीक्षक श्री भानू प्रताप सिंह, फाइलेरिया निरीक्षक श्री दिलीप कुमार सिंह उपस्थित रहें।
‘‘दूर हो संचारी रोग,यदि मिले आप का सहयोग””
No comments:
Post a Comment