जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) जी की अध्यक्षता में मासिक बैठक एवं सम्मान कार्यक्रम संयुक्त रुप पंचवटी आश्रम कार्यालय (साहब तालाब के सामने सामने) जेल रोड बांदा में सम्पन्न हुआ।
बैठक शुरू होने से पूर्व परंपरा के अनुसार *मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया तत्पश्चात सभी ने सामूहिक रूप प्रार्थना किया इसके पश्चात बैठक प्रारंभ हुई , आज की बैठक में निम्न कार्यवाही हुई और चर्चा हुई -
प्रस्ताव स० १- आज की बैठक में उत्तर प्रदेश करिणी सेना के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिवशरण सिंह उर्फ पप्पू भैया को पंचवटी आश्रम कार्यालय में महासभा के सभी कार्य कर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और मुंह मीठा कराया और करतल ध्वनि से अभिनंदन किया, करिणी सेना के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा संगठन चाहें जितने हो, कार्य करने का उद्देश्य सभी का एक है,हम सभी मिलकर कार्य करेंगे, क्षत्रिय समाज के बच्चो के शिक्षा पर कार्य करने की जरूरत है, इस हम सभी लोग मिलकर कार्य करेंगे, अध्यक्ष जी ने कहा जहां मेरी जरुरत है, किसी भी समय मैं आप के साथ है, सभी ने आपके उद्बोधन को सुना और सराहा, प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु आपने शुरुआत में ही सहयोग किया था और आगे भी सहयोग करने के लिए कहा, आपके इस उदार भाव के लिए समाज के कार्यकर्ता आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, आपके सम्मान में, श्री रमजोर सिंह चंदेल, श्री राम नरेश सिंह कछवाह,श्री वीरेन्द्र सिंह(से०नि सुबेदार मेजर), श्री धीरेन्द्र सिंह गौर,श्री पी के सिंह, शान्ति भूषण सिंह गौतम, श्री राम सिंह कछवाह आदि ने अपने विचार रखे, और आपके नये दायित्व निर्वहन की शुभ कामनाएं और उज्जवल कामनाएं दिया।
प्रस्ताव स० - ३- बैठक में श्री रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक) जी ने जुलाई माह के आय - व्यय का वयौरा दिया, जिसमें सभी सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया।
प्रस्ताव स०३- *संरक्षक श्री रमजोर सिंह चंदेल जी ने गत बैठक में प्रस्ताव रखा था कि निमार्ण कार्य में काफी धनराशि लगनी है, निधि संकलन कार्य तेजी से किया जाए, इसके लिए बांदा शहर के मुहल्ले में रहने वाले क्षत्रिय परिवारो से भेंट किया जाए और निधि संकलन करवाएं, इस कार्य को दि०- ८.७.२०२५ को शुरू किया, और पूरे जुलाई माह इस कार्य को किया गया और क्षत्रिय परिवारो ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया,इसको आगे निरंतर जारी रखना है,इस पर सभी ने सहमति जताई।
बैठक का संचालन संरक्षक श्री रमजोर सिंह चंदेल जी ने किया, और कहां कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा, समाज में जो भी प्रतिभाएं निकलतीं और जो भी सम्मानित दायित्वो पर पहुंचते हैं उन्हें सम्मानित करते हैं और आगे भी करते रहेंगे, सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाह जी ने, कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।
आप की बैठक में सम्मानित क्षत्रिय बन्धु शामिल रहे - श्री राम सिंह कछवाह सिंधन कला) अध्यक्ष, श्री रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक), श्री धीरेन्द्र सिंह गौर (कोषाध्यक्ष) पिपरहरी, श्री बालेन्द्र सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), श्री रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष), श्री कुंवर बहादुर सिंह परिहार(उपाध्यक्ष), श्री पी के सिंह (मीडिया प्रभारी), श्री शिवशरण सिंह सेंगर, श्री अटल सिंह परिहार, श्री बलवीर सिंह, श्री वीरेन्द्र सिंह से नि सुबेदार मेजर), श्री बलराम सिंह, श्री राम नरेश सिंह चौहान, श्री राजेश सिंह(ब्लाक अध्यक्ष बड़ोखर ब्लाक), श्री पवन सिंह चौहान, श्री ब्रजेश कुमार सिंह(बेदा प्रधान), श्री प्रेम सिंह, श्री शिवशरण सिंह, श्री आलोक सिंह सेंगर, श्री अभिषेक सिंह, शान्ति भूषण सिंह गौतम (पचनेही) महासचिव।
No comments:
Post a Comment