हर घर तिरंगा झंडा अभियान" - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 7, 2025

हर घर तिरंगा झंडा अभियान"

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



दिनांक 4 से 7-8-2025 तक से अब तक महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के दिशा निर्देशन और समारोहिका डॉक्टर सबीहा रहमानी के संयोजन से महाविद्यालय में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं --


महाविद्यालय में दिनांक 4/8/025 को महाविद्यालय में तिरंगा झंडा आर्ट एण्ड क्राफ्ट के माध्यम से छात्राओं को दीवारों और बोर्ड में क्राफ्ट पेपर के माध्यम से तिरंगा बनाकर बोर्ड पर सजावट करवाई गई । दिनांक 6/8/2025 को छात्रों के द्वारा अपने आसपास गांव  एवं समुदाय में हर घर में तिरंगा सुशोभित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया ।

दिनांक 7/8/2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने हाथों में मेहंदी से तिरंगे का आकार बनाकर "हर घर तिरंगा" तिरंगा आवश्यक लिखकर इस वृहद अभियान हेतु जागरूक किया गया । यह श्रंखला दिनांक 15/07/2025 तक जारी रहेगा ।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here