जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
दिनांक 4 से 7-8-2025 तक से अब तक महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के दिशा निर्देशन और समारोहिका डॉक्टर सबीहा रहमानी के संयोजन से महाविद्यालय में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं --
दिनांक 7/8/2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने हाथों में मेहंदी से तिरंगे का आकार बनाकर "हर घर तिरंगा" तिरंगा आवश्यक लिखकर इस वृहद अभियान हेतु जागरूक किया गया । यह श्रंखला दिनांक 15/07/2025 तक जारी रहेगा ।
No comments:
Post a Comment