बांदा तिन्दवारी पुलिस द्वारा घर में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार किया। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, August 13, 2025

बांदा तिन्दवारी पुलिस द्वारा घर में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार किया।


रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा



  बांदा तिन्दवारी पुलिस द्वारा घर में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी के आभूषण व नगद रुपये बरामद किया। अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के  पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले  थाना तिन्दवारी क्षेत्र के अमलीकौर ने8. अगस्तको थाना  पर सूचना दी कि उसके घर में अज्ञात लोगों द्वारा दिनांक  अगस्त 6 की रात्रि को चोरी कर ली गई है । जिसके सम्बन्ध में थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 13 अगस्त को   पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया । तलाशी  के दौरान  कब्जे से एक अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस सहित सफेद व पीली धातु के आभूषण बरामद हुए । कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व ग्राम अमलीकौर राजापुर में चोरी किये थे ।आभूषण उसी चोरी के है । पुलिस द्वारा अभियुक्तों के पास से बरामद अवैध तमंचा, कारतूस, सफेद व पीली धातु चोरी के आभूषण 4 बिछिया, 2 बाली, 1 जंजीर, 2 पायल, 2 झुमके 230 रुपये नगद चोरी के बरामद किए गए आरोपी छोटू यादव पुत्र लाखन यादव निवासी बिलगांव थाना बिसण्डा जनपद बांदा । अन्नू यादव पुत्र गोडाई यादव उर्फ रामविशाल यादव निवासी राजापुर अमलीकौर थाना तिन्दवारी जनपद बांदा. मु0अ0सं0 178/25 धारा 331(4)/305(1)/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तिन्दवारी जनपद बांदा । सुरेश कुमार सैनी प्र0नि0 थाना तिन्दवारी उ0नि0 श्री कृष्ण प्रताप सिंह कां0 देवाशं सिंह चौहान 4.कां0 आशीन कुमार टीम में शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here