बाँदा अजीत कुमार ने विकासखण्ड बडोखरखुर्द के ग्राम जौरही एवं ग्राम दोहा में विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, August 13, 2025

बाँदा अजीत कुमार ने विकासखण्ड बडोखरखुर्द के ग्राम जौरही एवं ग्राम दोहा में विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 




बाँदा दिनांक 12.08.2025 को आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा श्री अजीत कुमार ने विकासखण्ड बडोखरखुर्द के ग्राम जौरही एवं ग्राम दोहा में विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएँ एवं लापरवाहियाँ पायी गयीं, जिन पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।ग्राम जौरही के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य, मिड-डे-मील एवं साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी, किन्तु विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास उग आयी थी। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि घास तत्काल कटवायी जाए।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जौरही में 06 में से एलटी संविदा कर्मी सचिन कुमार (आकस्मिक अवकाश) और एएनएम श्रीमती संगीता तिवारी—अनुपस्थित पाई गईं। भवन जर्जर स्थिति में था तथा छत की सरिया तक दिखाई दे रही थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनुपस्थित कर्मचारी से स्पष्टीकरण लेने एवं भवन का अनुरक्षण कराने के निर्देश दिये गये। पशु सेवा केन्द्र, जौरही बंद एवं ताले में मिला। ग्रामीणों के अनुसार यह कई महीनों से नहीं खुला है। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया। बी पैक्स, जौरही में सचिव अनुपस्थित पाये गये, जिन पर सहायक निबंधक, सहकारिता, बाँदा से स्पष्टीकरण मांगा गया।


पंचायत भवन, जौरही भी बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि यहाँ कभी उपस्थित नहीं रहते। इस पर मुख्य विकास अधिकारी, बाँदा को सभी संबंधित कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा गया। ग्राम दोहा में सामुदायिक शौचालय बंद एवं अक्रियाशील पाया गया, साथ ही पास स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामने गंदगी एवं कूड़े के ढेर मिले। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय कभी नहीं खोला जाता, जबकि कार्मिक को नियमित वेतन मिलता है। जिला पंचायतराज अधिकारी से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया गया। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शासकीय सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here