बांदा -भाजपा नेता देवेश कुमार मोनू ने ग्राम पंचायत परसौड़ा विकासखंड तिंदवारी जनपद (बांदा) में एक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) बनवाने की मांग जिलाधिकारी (बांदा) को प्रार्थना पत्र सौंपा, जिससे कि ग्राम पंचायत परसौड़ा में पढ़ने वाले एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र _छात्राओं को कहीं बाहर जाकर तैयारी ना करना पड़े एवं रुपयों के आभाव में कोई शिक्षा से वंचित ना हो पाए, भाजपा नेता देवेश कुमार मोनू ने कहा कि ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बनने से ग्राम के पढ़ने एवं तैयारी करने वाले छात्र _छात्राएं ग्राम पंचायत ही शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, जिससे कि छात्र _छात्राओं को न केवल पाठ्य क्रम पुस्तकों तक पहुंच मिलेगी, बल्कि उन्हें विभिन्न प्रकार के साहित्य और ज्ञान भी मिलेगा , इससे बच्चों की साक्षरता दर में सुधार होगा , और ज्ञान , आधारित समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद मिलेगी, जिलाधिकारी महोदया (बांदा) ने भाजपा नेता को शीघ्र की पुस्तकालय (लाइब्रेरी) बनवाने हेतु आश्वासन दिया है!!
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Friday, August 29, 2025
Home
बांदा
बांदा - भाजपा नेता देवेश कुमार मोनू ने ग्राम पंचायत परसौडा गांव में एक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) बनवाने की मांग की
बांदा - भाजपा नेता देवेश कुमार मोनू ने ग्राम पंचायत परसौडा गांव में एक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) बनवाने की मांग की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment