जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा -जिला समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो के भीतर मतभेद। राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा, जिला मीडिया प्रभारी ने सपा जिला अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के आरोप पर पार्टी से निष्कासित करने का लेटर जारी किया।
आरोप प्रत्यारोप पर जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने भी पार्टी में अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता उर्फ राजा को 6 वर्ष के लिए निष्कासित करने का लेटर पैड जारी किया। समाजवादी पार्टी कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं में मतभेद खुलकर सामने आया।
जहां एक तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष का हवाला देते हुए जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता उर्फ राजा ने कार्रवाई करने का दावा किया है। समाजवादी पार्टी खेमे से अलग-अलग दो लेटर जारी होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊहा पोह की स्थिति बनी हुई है। देखना यह होगा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाई कमान के लोगों के द्वारा जारी जिला कार्यकारिणी के द्वारा पत्रों का संज्ञान मे लेकर, क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
No comments:
Post a Comment