मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक आम के पेड़ से अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव लटका देखा। रविवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शाहपुर थाना प्रभारी मोहित चौधरी तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि शव काफी पुराना है और बुरी तरह सड़ चुका है, जिससे उसकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया। शव से तेज बदबू आ रही थी और आसपास के लोग भी शव की हालत देखकर हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक शव सोरम गांव के पास बुढ़ाना रोड स्थित सुबोध के खेत में लगे आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मुआयना किया और आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी। शव पर बंधी राखी देखकर अधिकारियों ने अंदेशा जताया कि यह घटना रक्षाबंधन के आसपास की हो सकती है। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह करीब एक सप्ताह पुराना हो सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य और नमूने इकट्ठा किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
इस बीच शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। भीड़ में मौजूद लोग शव को पहचानने की कोशिश करते रहे, लेकिन किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं की। पुलिस अब क्षेत्र के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है, ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि शव की पहचान होते ही मामले की तस्वीर साफ हो जाएगी और आगे की कार्रवाई तेजी से की जाएगी। अज्ञात शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

No comments:
Post a Comment