जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जनपद बाँदा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चंद्र यादव एवं माननीय राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग श्री रामकेश निषाद जी द्वारा स्टीमर के माध्यम से किया गया। निरीक्षण का क्रम ग्राम नांदादेव, मजरा शंकर पुरवा, पैलानी डेरा, पड़ोरा पार एवं सिंधनकला तक रहा।
निरीक्षण के दौरान ग्राम शंकर पुरवा में बाढ़ प्रभावित पात्र व्यक्तियों को 3474 रुपये मूल्य की अनुमन्य राशन सामग्री किट वितरित की गई, जिसमें कुल 26 प्रकार की राहत सामग्री सम्मिलित थी। माननीय मंत्रीगण द्वारा राहत किट वितरण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को यह आश्वासन भी दिया गया कि शासन एवं प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है तथा किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
जिला प्रशासन की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रही हैं एवं जहां आवश्यकता है, वहां तत्परता से राहत सामग्री वितरित की जा रही है। शासन की ओर से स्पष्ट संदेश है कि संकट की इस घड़ी में सरकार जनमानस के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता से खड़ी है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री धर्मेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी पैलानी, तहसीलदार पैलानी श्री राधे श्याम एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment