जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के तत्वाधान में पुलिस लाइन सभागार बांदा में उप पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम, बांदा की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर डी आई जी राजेश एस ने विभिन्न जनपदों से आए हुए रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और कहा कि ष्सभी समस्याओं का निस्तारण सर्वाच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, उन्होंने कहा मण्डल के सभी जनपदों में भीषण बारिश के चलते सैकड़ों गांव जलमग्न हैं, ऐसे में आप सभी का गोष्ठी में आना हमारे मनोबल को बढ़ाता है। पुलिस अधीक्षक पलास वंसल ने अपने संबोधन में कहा कि ष्पुलिस लाइन के अन्दर पुलिस पेंशनर कार्यालय को अनेक सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, शीघ्र ही कम्प्यूटर सहित कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा साइबर क्राइम के क्षेत्र में किस प्रकार की सावधानी हम सभी को बरतनी चाहिए इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु सी ओ पियूष पांडेय प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि पांडेय, एकाउंटेंट सीमा मैडम सहित मण्डल के सभी जनपदों से आए हुए पदाधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस पेंशनर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment