बबेरू/बांदा बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आई अपना दल एस पार्टी - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 5, 2025

बबेरू/बांदा बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आई अपना दल एस पार्टी


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव इस समय बाढ़ की त्रासदी को झेल रहे हैं।बाढ़ से पीड़ित लोगों को प्रशासनिक मदद नाम मात्र की मिल रही हैं।आलम यह है कि बाढ़ प्रभावित लोग इस समय कोई काम न कर पाने की वजह से भूखों मर रहे हैं,वही बाढ़ प्रभावित लोगों की आवाज आज अपना दल एस पार्टी के पदाधिकारी बने हुए हैं।तहसील क्षेत्र के औगासी में बीती दिनों बाढ़ का पानी घरों में घुसने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सरकारी मदद की मांग कर रहे थे ।जिस पर अपना दल एस पार्टी के लोग प्रशासन से मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों की मदद करने की मांग किया है।इसको देखते हुए सोमवार को अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णेन्द्र पटेल ने अपनी टीम के साथ व शिवकृष्ण मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बांदा के प्रबंधक अरुणेश सिंह के विशेष सहयोग से बबेरू तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गांव औगासी में राहत व खाद्य सामग्री सैकड़ों लोगों को वितरण की , इस मौके पर कृष्णेन्द्र पटेल जिलाध्यक्ष, अरुण कुमार पटेल जिलाध्यक्ष आई टी मंच , अजय सिंह पटेल जिलामहासचिव, अनिल राजपूत जिला उपाध्यक्ष, सत्यपाल सिंह निषाद जिलामहासचिव, रामनरेश सिंह पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष, लाखन सिंह जिलाध्यक्ष फतेहपुर, गोवर्धन सिंह विधानसभा प्रभारी बबेरू, रावेंद्र पटेल कोर्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here