जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। जनपद में लगातार जारी बारिश के बीच दो प्रमुख नदियों केन व यमुना का जलस्तर थमने का नाम ही नली ले रहा है। ऐसे में पैलानी, जसपुरा व चिल्ला क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है। लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो गये हैं। ऐसे में क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा अपनी टीम के साथ लगाकार पीड़ितों से मिलकर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में श्री निषाद जाकर लगातार भ्रमण कर रहे हैं।
बताते चलें कि बाढ़ प्रभावित दर्जनों गांवों में पानी भर जाने से सम्पर्क मार्ग सहित स्थानीय लोगां के घर जलमग्न हो गये हैं। ऐसे में मंत्री रामकेश निषाद प्रभावित इलकों में पहुंचकर लगातार दौरा कर रहे हैं। वहीं पीड़ितों से मिलकर उनको हर संभव मदद का भरोसा भी मंत्री द्वारा दिया जा रहा है। इसके अलावा राज्यमंत्री द्वारा अपने प्रभारी जनपद हमीरपुर में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों को लगातार दौरा करके पीड़ितों से संवाद कार्य लगातार जारी है। इसके अलावा अधिकारियों को भी लगातार निर्देश देकर राहत कार्य तेज करने को मंत्री द्वारा कहा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment