जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। विधायक प्रकाश द्विवेदी ने गुरुवार सुबह अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चटसरा में पैदल भ्रमण कर जनता से मुलाक़ात की। यह केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि विधायक की ओर से सीधे जनता के बीच पहुँचने और उनकी नब्ज टटोलने का प्रयास था।
उन्होंने गाँव में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। साफ शब्दों में कहा “मेरा एकमात्र संकल्प जनसेवा और क्षेत्र का समग्र विकास है।” गाँव के वरिष्ठजनों और बड़े बुजुर्गों से विधायक ने आमने-सामने बैठकर बात की।
ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी समस्याएँ खुलकर सामने रखीं। विधायक ने ध्यानपूर्वक उनकी बातें सुनीं और आश्वासन दिया कि कोई भी समस्या अनसुनी नहीं रहेगी।
विधायक दिवेदी ने गाँव में चल रहे सड़क निर्माण, सफाई व्यवस्था और अन्य विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि गुणवत्ता के साथ समयबद्धता पर भी पूरा ध्यान देना होगा। भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान बछेही जगतराम, ग्राम प्रधान बहेरी अमर सिंह, गोविंद द्विवेदी, राममूरत द्विवेदी, देवकुमार प्रजापति, अनिल गर्ग, अनिल द्विवेदी, ओम प्रकाश, राजनारायण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

.jpeg)


No comments:
Post a Comment