मुजफ्फरनगर। शहर को स्वच्छ, आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में नगरपालिका परिषद् ने बुधवार को एक और बड़ा कदम उठाया। नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कमला नेहरू वाटिका, जिसे कंपनी बाग के नाम से भी जाना जाता है, में आधुनिक पॉकलेन जेसीबी मशीन का शुभारंभ किया। यह मशीन 15वें वित्त आयोग के तहत 83 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई है तथा इसे औपचारिक रूप से स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया। अध्यक्ष ने इसे शहर की स्वच्छता को मजबूत करने और लीगेसी वेस्ट के निस्तारण की प्रक्रिया को तेज करने वाला महत्वपूर्ण निर्णय बताया।अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि नई पॉकलेन मशीन को तुरंत किदवईनगर स्थित पालिका के डंपिंग ग्राउंड पर लगाया जाए, ताकि वर्षों से जमा कूड़े के निस्तारण की गति बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस मशीन के उपयोग से कचरा प्रोसेसिंग में तेजी आएगी और शहर को कचरामुक्त बनाने के प्रयासों को नई दिशा मिलेगी। यह कदम न केवल स्वच्छता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि शहर को प्रदूषण और दुर्गंध जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में भी सहायक साबित होगा। उद्घाटन के बाद अध्यक्ष ने कमला नेहरू वाटिका में चल रहे विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों को सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए। पार्क में बागवानी, स्वच्छता और निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने आठ सीटों वाले आधुनिक सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। निर्माण विभाग द्वारा पुरुष और महिला दोनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले और सुरक्षित शौचालय बनाए जा रहे हैं। अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए जेई निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।
वाटिका में करीब सवा दो करोड़ रुपये की लागत से सीएंडडीएस कार्यदायी संस्था द्वारा विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें पार्क का सौंदर्यीकरण, आकर्षक बागवानी, पाथवे, छोटी नहर, बैठने की व्यवस्था और अन्य संरचनात्मक सुधार शामिल हैं। अध्यक्ष ने इन सभी कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूरा होने पर कंपनी बाग पूरी तरह बदलकर शहर का सबसे आकर्षक और जीवंत सार्वजनिक स्थल बन जाएगा, जहां शहरवासी शांति, स्वच्छता और सुंदर वातावरण का अनुभव कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि नगरपालिका का लक्ष्य केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर को ऐसा स्वरूप देना है जिस पर हर नागरिक गर्व महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी यह याद रखें कि उनकी जिम्मेदारी केवल आदेशों का पालन करना नहीं, बल्कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना भी है। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, सीएसएफआई योगेश गोलियान, एसएफआई प्लाक्षा मैनवाल, वैशाली सोती, वाटिका सुपरवाइजर दुष्यंत कुमार, लिपिक रूचि शर्मा, मोहम्मद सलीम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment